दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को खारिज करने के साथ ही याचिकाकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई.

अपने नैनों के बाण से करोड़ों को घायल कर देने वाली साउथ की सनसनी प्रिया प्रकाश ने आंख क्या मार दी. जमाना दीवाना हो गया. कुछ तो हमेशा के लिए प्रिया के दीवाने हो गए वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिनको प्रिया प्रकाश का एक गाने में आंख मारना इतना बुरा लगा कि बकायदा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने याचिकाकर्ताओं मुकीम खान और जहीरुद्दीन खान को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आपके पास कोई काम-धाम नहीं है क्या कि छोटी-छोटी बात पर केस फाइल कर देते हो. किसी ने गाना गा दिया आपने उसपर भी केस फाइल कर दिया. गौरतलब है कि याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि प्रिया प्रकाश की इस हरकत से उनकी भावनाओँ को ठेस पहुंची है. इस्लाम में आंख मारने की अनुमति नहीं है इसलिए इस गाने से उनकी भावनाएं आहत हो गई.

चीफ जस्टिस ने बेहद तल्ख होते हुए कहा कि चूंकि प्रिया पर कोई आरोप नहीं बनता है लिहाजा इस मामले को खारिज किया जाता है. कोर्ट ने कहा ये सिर्फ एक गाना है औऱ इसको लेकर इतना ज्यादा प्रोपेगैंडा नहीं किया जाना चाहिए.

केरल के त्रिशूर में बीकाम की छात्रा प्रिया प्रकाश वारियर इस गाने के जरिए इस कदर सोशल मीडिया पर छाईं कि पूरा देश इनका दीवाना हो गया. इनके वीडियो को यूट्यूब पर सात करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया.