रमेश सिन्हा, पिथौरा. जंघोरा कोहाकुडा मार्ग अग्रवाल राइस मिल के पास एक स्कली छात्र ने कियोस्क संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को राहगीर की मदद  से 112 डायल कर तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पाताल भेजा गया. अस्पताल पहुंची पुलिस के द्वारा आरोपी और घायल का पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है. पिथौरा थाना में पदस्थ अनिल पारेश्वर मामले की जांच की जा रही है मामला लेनदेन का है. स्कूली छात्रा के बारे स्कूल में स्टाफ भेजकर चरित्र के बारे जानकारी जुटाई जा रही है. चिकित्सको के रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाही पुलिस करेगी.

घायल किस्योस्क संचालक

पैसे के लेन देने में दिया घटना को अंजाम 

आरोपी टाकेश चक्रधारी जो कि कोलदा हाई स्कूल में पढाई करता था. बीते दिन कियोस्क संचालक को 15 हजार रुपय देकर, कियोस्क संचालक लोकेश नायक से करीब 35 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिया. जब कियोस्क संचालक ने बाकी रुपए मांगा तो, आरोपी स्कूली छात्र में धारदार हथियार से हमला कर दिया.

गाडी खराब होने के बहाने बुलाया था. 

घायल कियोस्क संचालक नें पुलिस के बयानव दर्ज कराते हुए बताया कि गाडी खराब होने के बहाने बुलाकर आंख पर जहरील स्प्रे डालकर कर, धारदार हथियार से हमला करना शुरु कर दिया. रास्ते से निकल रहे राहगीर ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी स्कूली छात्र

जहरीला पदार्थ निगला आरोपी ने

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी स्कूली छात्र ने घटना को वारदात देने से पहले जहरीला पदार्थ निगर रखा था. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई. आरोपी को भी जिला अस्पताल में दाखिल किया गया. मामले को दर्ज क पुलिस ने जांच में ले लिया है. साथ ही दोनों का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है.