अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में आयुष्मान घोटाले (Ayushman Yojana Scam) को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) डा. गोविंद सिंह ने सरकार को घेरा है। कहा कि – सरकार में बैठे मंत्री और अफसरों ने (officers embezzled crores)आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया है।

इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पूछा भी गया था। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले में एक महिला अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ था। सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई के बजाय ट्रांसफर कर इनाम दे दिया। एसीएस स्तर के अधिकारियों ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें- MP में फिर एक युवती से दुष्कर्म: दरिंदे ने डरा-धमकाकर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिर्फ खानापूर्ति के लिए लिपिक स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है। यदि मुख्यमंत्री का इस मामले में कोई संरक्षण नहीं है तो उन्हें फौरन ही आयुष्मान घोटाले के मामले में सीबीआई को जांच सौंप देना चाहिए। सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर जाया जाएगा। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस कोर्ट तक जाएगी।

ये भी पढ़ें- सिटी बस में यात्री पर हमला: जेबकतरे ने चाकू से किया वार, हाथ में आई चोट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus