रायपुर. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन ने कालेज के बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट बांटने की योजना का मामला उठाया. जिसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि साल 2015—16 में राशि सीधे खाते में दी गई, क्योंकि खरीदी में देरी हो रही थी, वही 2013—14 को निरंक वर्ष घोषित किया गया था. इसलिए राशि नही दी गई है. इस साल 15253 लैपटॉप वितरण किया जाना है. जो मार्च में वितरित कर दिया जाएगा.
आज की आज की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने सड़क मरम्मत का मामला उठाया उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसके जवाब में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि विधायक ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र नाम का कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है,.सका सवाल पूछा गया है. लेकिन मंत्री मूणत ने कहा कि मरम्मत के लिए पूरे जिले के लिए राशि स्वीकृत की गई है. आवश्यकता पड़ने पर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी.