लंदन। हीरा काराबोरी नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. CBI के मुताबिक ब्रिटेन के गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को हरी झंडी दे दी है. फरवरी में कोर्ट ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने की बात मान ली थी. साथ ही नीरव मोदी की सभी दलीलों को खारिज कर दिया गया था. अब ब्रिटेन की होम मिनिस्टर प्रीति पटेल ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए के फैसले पर मुहर लगा दी है. अब हजारों करोड़ रुपये के घोटालेबाज आरोपी नीरव मोदी को भारत लाना तय है.
इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: EC की सख्ती, शाम 7 बजे के बाद प्रचार पर पाबंदी, इतने घंटे पहले थम जाएगा चुनावी शोर…
दरअसल, नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर 14 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के लोन की धोखाधड़ी का आरोप है. यह धोखाधड़ी गारंटी पत्र के जरिए की गई. उस पर भारत में बैंक घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दो प्रमुख मामले CBI और प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किए हैं. इसके अलावा कुछ अन्य मामले भी उसके खिलाफ भारत में दर्ज हैं. CBI और ED के अनुरोध पर ब्रिटेन से उसका प्रत्यर्पण अगस्त, 2018 में मांगा गया था.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘कानूनी मंत्र’ से थाने में हुई प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी, पुलिसकर्मी बने बराती-घराती…
मानसिक रूप से बीमार
घोटाले के बाद भारत से भागने वाला नीरव मोदी इस समय लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है. प्रत्यर्पण से बचने के लिए नीरव मोदी ने कोर्ट में कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है. साथ ही उसने भारत की जेल में सुविधाएं न होने का दावा किया. हालांकि कोर्ट ने नीरव मोदी की इन दलीलों को खारिज कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन
ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की मांग
फरवरी में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भारत सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. हालांकि, प्रत्यर्पण आदेश पर होम मिनिस्टर प्रीति पटेल के हस्ताक्षर का यह मतलब नहीं है. नीरव मोदी को भारत लाने में अब कोई अड़चन नहीं. उसके पास अभी कई कानूनी रास्ते बचे हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट में अपील और शरण मांगने जैसे विकल्प हैं. एक्सपर्ट इसके लिए शराब कारोबारी विजय माल्य के केस का भी उदाहरण देते हैं, जोकि एक गोपनीय मुद्दे की वजह से यूके में बेल पर हैं. माना जा रहा है कि उसने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: जान पर खेल जांबाज जवानों ने 2 तस्करों को दबोचा, इतने लाख का गांजा भी किया जब्त
आर्थर रोड जेल में रहेगा हीरा कारोबारी
भारत लाए जाने के बाद नीरव मोदी किस जेल में रहेगा और कितने नंबर बैरक में रहेगा, उसके आने से पहले ही यह फाइनल हो चुका है. नीरव मोदी को सलाखों के पीछे बंद करने के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल ने एक विशेष सेल तैयार रखा है. उसे बैरक नंबर 12 में मौजूद तीन सेलों में से एक में रखा जाएगा. बता दें कि ऑर्थरल जेल का यह 12 नंबर बैरक काफी हाई सिक्योरिटी वाला बैरक है.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें