कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के तमाम जिलों में अब ऑटो या ई रिक्शा से बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे और आज से यह नियम लागू हो गया है. कहीं भी कोई ऑटो या ई रिक्शा वाला अगर बच्चों को स्कूल लेकर जाते दिख गया, तो निश्चित तौर पर उन्हें पकड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. राजधानी पटना में 4,000 से ज्यादा ऑटो रिक्शा या ई रिक्शा है, जिससे बच्चे लगातार स्कूल आते थे, लेकिन उसे पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है,
बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं
वैसे पटना जिला ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव का यह कहना है कि पूरे बिहार में 70,000 से ज्यादा ऑटो स्कूल सेवा से जुड़ा हुआ है और ऐसा करने से चालकों के रोजगार पर खतरा होगा. किसी न किसी रणनीति के तहत हम लोग निश्चित तौर पर सरकार के फैसले के विरोध में आंदोलन करेंगे, तो वही सरकार का यह मानना है कि परिवहन विभाग ने साफ-साफ कह दिया है कि ऑटो या ई रिक्शा से बच्चों को स्कूल आना कहीं से भी सुरक्षित नहीं है.
पुलिस तुरंत करेगी कार्रवाई
कई ऐसी घटनाएं हुई है, जिससे स्कूली बच्चों की जान गई है. इसीलिए सरकार ने जो प्रतिबंध लगाया है, वह ठीक है. फिलहाल राजधानी पटना में पुलिस लगातार वैसे ओटो रिक्शा या ई रिक्शा पर कड़ी नजर बनाकर रखा है, जो इस नियम का उलंघन करेंगे. पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान का कहना है की पटना के चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. जिस ऑटो या ई रिक्शा पर स्कूली बच्चे दिखेंगे, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नहाय-खाय के साथ चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें