हापुड़. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के छोटे बाजार में एक सरकारी स्कूल की इमारत भरभराकर गिर गई. इस दौरान एक महिला की जान बाल-बाल बची. इमारत गिरने से कुछ सेकंड पहले ही महिला वहां से गुजरी थी. अगर कुछ सेकंड भी उपर नीचे होता तो अनहोनी हो सकती थी. गनीमत रही महिला बाल-बाल बची. इस घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.
छोटे बाजार में एक जर्जर सरकारी स्कूल की इमारत है. जो सालों से बंद पड़ी हुई है. बारिश के चलते इमारत भरभराकर गिर गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इमारत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी. रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. स्थानीय लोग कई दिनों से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे थे. लेकिन सामने से कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
बता दें कि बीते 2 अगस्त को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. गोरखपुर के चरगांवा विकास खंड अंतर्गत चिलुआताल थाना क्षेत्र के बालापार ग्राम पंचायत स्थित कंपोजिट विद्यालय में जर्जर छत से प्लास्टर गिर गया था. जिसके चलते एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ था. घटना के बाद घायल छात्र को आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें