सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 57 पदों का सेटअप निरस्त कर नए सिरे से सेटअप जारी किया गया है. नए सेटअप में संयुक्त संचालक के साथ एक कार्यालय के लिए 28 पद स्वीकृत किए गए हैं. पिछली सरकार में वित्त विभाग की अनुमति के बगैर संयुक्त संचालक का कार्यालय खोल दिया गया था, जिसे दुरुस्त कर नया सेटअप जारी किया गया है.

स्कूल शिक्षा विभाग के नए सेटअप को लेकर शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने कहा कि कुछ खामियां की वजह से पूर्व सेटअप को निरस्त कर नया सेट टाप के लिए पद जारी किया गया है. बता दें कि 26 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव एआर खान द्वारा जारी किए गए पहले आदेश में 28 अगस्त 2018 को राज्य सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय की स्थापना के साथ स्वीकृत सेटअप को निरस्त किया गया, जिसमें प्रति कार्यालय 57 के मान से सेटअप स्वीकृत किया गया था.

इस आदेश के बाद नया आदेश भी 26 अक्टूबर को जारी कर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय का 28-28 अधिकारियों-कर्मचारियों का नया सेटअप जारी किया गया.