सत्यपाल सिंह,रायपुर। स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह ने शिक्षकों की जमकर क्लास लेते हुए कई सवाल भी पूछे. स्कूल में बच्चों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी भी जाहिर किया. साथ ही मध्यान्ह भोजन के स्तर का परीक्षण करने खुद ही बच्चों के साथ बैठकर भोजन का लुत्फ उठाया. मंत्री साय ने बच्चों की भी क्लास लेकर कई सवाल पूछे, सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इसके साथ ही रिज़ल्ट वृद्धि के स्तर पर पढ़ाई करने के निर्देश दिए है. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर मौजूद थे.
दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह ने धरसींवा के लालपुर, जयपुरी प्राथमिक मीडिल और हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है. निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक़ कोर्स कितना पूरा हुआ, इस स्मार्ट क्लास की स्थिति क्या है, मध्यान्ह भोजन का स्तर और रिज़ल्ट में वृद्धि है. बिंदुओं पर स्कूल का जायज़ा लिया गया है. बच्चों और शिक्षकों से बात की गई. मैंने स्वयं शिक्षा अधिकारी के साथ बैठकर मध्यान भोजन बच्चों के साथ किया. भोजन का स्तर ठीक है, जो भोजन में देना चाहिए वो सब मटेरियल भोजन भी मौजूद था.
उन्होंने कहा कि लालपुर के स्कूल में बच्चे अनुपस्थित रहे इसको लेकर शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया है कि बच्चे क्यों अनुपस्थित है. इस पर विशेष ध्यान दिया जाए. मार्च में बोर्ड परीक्षा है इसके अनुसार कोर्स कम्पलीट हो जाएगा. एक्स्ट्रा क्लास की ज़्यादा ज़रूरत नहीं होगी. शिक्षकों की मेहनत है कि ये कोर्स लगभग समय सीमा तक पूरा कर लिया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि मैंने बच्चों के इस स्तर का आकलन किया. कई सवाल किया कि उसका बच्चों ने फटाफट जवाब दिए. जवाब देने वालों को मैंने पुरस्कृत भी किया है.