रामेश्वर मरकाम, धमतरी. स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के हेलीकॉप्टर की आपात लैडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक केदार कश्यप रायपुर से कोंडागांव जा रहे थे. लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई है. ये लैंडिंग धमतरी के रुद्री हेलीपैड में कराई गई है.

 

बताया जा रहा है कि मंत्री रायपुर से रवाना हुए थे,लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका विमान कुछ देर तक आसमान में गोता खाता रहा, लेकिन पॉयलेट की सूझबूझ की वजह से  हेलीकॉप्टर  को तत्काल धमतरी के रुद्री हैलीपेड में इमरजेंसी लैडिंग करा कर मंत्री केदार कश्यप को सुरक्षित उतार लिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार केदार कश्यप यहां तकरीबन 20 मिनट पुलिस लाइन में रुकने के बाद सड़क मार्ग से कोंडागांव के लिए रवाना हो गए हैं.