सत्यपाल सिंह,रायपुर। निजी स्कूलों में फीस निर्धारण को लेकर 14 जून को बैठक हुई थी. लेकिन इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. अब पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिकायत के बाद निजी स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एक दिन के लिए पीड़ित पालकों की समस्या निराकरण शिविर लगाने की मांग की है.

पेरेंट्स एसोसिएशन के जिला सचिव पनेस त्रिवेदी ने कहा कि फीस विवाद को लेकर हुई बैठक में पालकों को नहीं बुलाया गया. ऐसे में समस्या का समाधान कैसे होगा. इसलिए समस्या के समाधान के लिए एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया जाए. जिसमें सभी पालक पहुंचकर अपनी-अपनी समस्या रखे और उसका निराकरण हो सके.

कलेक्टर को सौंपा गया पूरा डिटेल

उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी से लेकर संचालक तक से सैकड़ों बार शिकायत की है, लेकिन एक भी शिकायत में उचित कार्रवाई नहीं हुई है. बैठक में यह तर्क दिया गया है कि व्यक्तिगत किसी भी स्कूल की शिकायत नहीं हुई है. इसीलिए कार्रवाई नहीं हुई. यह बात बिल्कुल गलत है. पनेस त्रिवेदी ने कहा कि आज 50 व्यक्तिगत शिकायत कलेक्टर को सौंपा गया है. जिसमें पालकों और स्कूल का पूरा डिटेल है.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में स्कूल बंद था. ऐसे में ऑनलाइन ही पढ़ाई का विकल्प था. जिसका फायदा निजी स्कूलों ने उठाया. निजी स्कूलों ने इस दौरान का पूरा फीस पालकों से वसूला. जिसके विरोध में अभिभावकों ने लगाकार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

जब यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा, तब कोर्ट ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश जारी किया था. बावजूद इसके अभी तक राज्य में ट्यूशन फीस निर्धारित नहीं किया गया. जिसका फायदा निजी स्कूल उठा रहे हैं. निजी स्कूल मनमाना तरीके से ट्यूशन फीस वसूल रहे हैं. वहीं शिक्षा विभाग फीस अधिनियम का दुहाई देकर पल्ला झाड़ लेती है. आखिर में नुकसान अभिभावक ही उठा रहे हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material