चंडीगढ़। पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले भी एक हफ्ते की छुट्टियां बढ़ाई गई थी अब जानकारी सामने आई है कि 13 दिसंबर तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है।

पंजाब के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए यह आदेश का पालन करना अनिवार्य है। जारी आदेश के मुताबिक 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने खुद सोशल मीडिया पर इस जानकारी को लेकर पोस्ट किया है।

आपको बता दे कि पंजाब में पहले 1 जानकारी से स्कूल खुलने थे, जो ठंडी को देखते हुए 7 तारीख तक बढ़ाए गए अब बढ़ती ठंडी को देखते हुए फिर से नया आदेश जारी हुआ है, जिसके अनुसर अब 13 तारीख तक छुट्टी होगी। सभी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के लिए बंद किए जाने का आदेश दिया है।

https://x.com/harjotbains/status/2008798876279730473?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2008798876279730473%7Ctwgr%5E98d555ddc6de05cb1cf72c360f2a84f12b7b7a04%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fpunjab%2Fchandigarh-punjab%2Fschool-holidays-extended-in-punjab-will-now-reopen-on-january-14th-2026-01-07

आपको जानकारी हो कि आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने फिर से कोल्ड वेव होने को लेकर अलर्ट जारी किया है साथ ही लोगों से सावधानी रखने की अपील की गई है।