दिल्ली. अब तक आपने स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस का र्निधारण करते देखा होगा. लेकिन अब देश की राजधानी में स्थित डीपीएस के रोहणी सेंटर ने छात्राओं की ड्रेस को  लेकर ऐसा फरमान जारी किया है. जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे. दरअसल दिल्ली के जाने माने स्कूल डीपीएस के रोहणी सेंटर ने छात्राओं  की लिए एक गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, छात्राओं को स्किन कलर की ब्रा के साथ-साथ समीज (White Slips)पहनना भी अनिवार्य होगा. यह गाइडलाइन 10 मई को जारी की गई है. जिसका लड़कियां और पूर्व स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. बता दें की इस आदेश के बाद लड़कियों को अब तीन लेयर कपड़े पहनने होंगे.

लड़कों को आर्कषण से बचाने

फरमान के बाद ऐसा मान जा रहा है कि स्कूल प्रशासन की ओर से यह कदम लड़कों को लड़कियों के प्रति होने वाले आकर्षण  से बचाने के लिए उठाया गया. गाईडलाइन में यह भी शामिल था कि लड़कियों को केवल स्किन कलर की ब्रा पहनना चाहिए.  साथ ही  यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्रा दिखाई ना दे रही हो. इतनी ही नहीं  उस जगह पर और अधिक बटनों को लगाने के लिए कहा गया है. जिससे अंदर की त्वचा दिखाई ना दे.

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों कक्षा -9  से 12 के बच्चों की वीकली असेंबली का आयोजन किया गया. जब असेंबली खत्म हुई तो लड़को को जाने के लिए कहा गया और लड़कियों को वहीं रुकने के लिए कहा गया. इसके बाद लड़कियों से कहा गया है कि, शर्ट में और अधिक बटन  लगाएं, जिससे बटनों के बीच की जगह से स्किन ना दिखाई दे.

कलरफुल बनियान पहनने पर रोक

इतना ही नहीं स्कूल ने लड़कों  के लिए भी ड्रेसकोड से जुड़ा निर्देश जारी किया है.  इसमें  कहा गया है कि लड़कों को भी शर्ट के अंदर सफेद रंग की बनियान पहननी होगी. वह कलरफुल बनियान पहनकर स्कूल ना आएं. विद्दालय ने  छात्राओं की स्कर्ट को लेकर भी स्कूल ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें स्कूल ने कहा कि, उनकी स्कर्ट की लंबाई घुटने के नीचे तक होनी चाहिए. डीपीएस रोहिणी के इस कदम के बाद स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने फेसबुक पर पोस्ट लिख विरोध जाताया है.