कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के चलते मासूम छात्रों की जान पर बन आई। शहर के माधवनगर के पास चलती स्कूल वैन में आग लग गई। जिसके चलते वैन में सवार मासूम छात्रों की चीख-पुकार मच गई। इसे सुन पास में ही ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात पुलिस अधिकारी ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ बच्चों को ब-मुश्किल बाहर निकाला। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड से पहले ही आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग पर काबू पा लिया।

BREAKING: नूरी खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, MP महिला कांग्रेस की बनाई गईं कार्यकारी अध्यक्ष

दरअसल, शहर भर में संचालित स्कूल बस और वैन में नियमों को ताक पर रखने का यह कोई पहला मामला नहीं है। यही बजह है कि एक बार फिर स्कूल वैन में आग लगने की तस्वीर देखने मिली। G D गोयंका स्कूल की वैन के फ्रंट बोनट में आग लगी। जिसके चलते वैन में सवार एक दर्जन से अधिक मासूम बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। वैन में सवार ड्राइवर और स्टाफ खुद की जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। जिसे देख पास में मौजूद पुलिस अधिकारियों और आम लोगों ने वैन में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। तब कहीं जाकर छात्रों ने राहत की सांस ली, हालांकि घटना के बाद छात्र सहमे नजर आए। और कैमरे पर आग कैसे लगी। इसे बताने की स्तिथि में भी नहीं रहे। उन्होंने सिर्फ स्कूल का नाम बताया।

MP में बना पहला हाईटेक पुलिस अस्पताल: CM मोहन करेंगे उद्घाटन, मिलेंगी कई सुविधाएं   

Lalluram.com की एक्सक्लूसिव पड़ताल

GD गोयंका स्कूल वैन की जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने एक्सक्लूसिव पड़ताल की तो हैरान करने वाली तस्वीर उजागर हुई। यह वैन जिंदगी और मौत के बीच झूलती हुई दिखाइ दी। क्योंकि वैन में फायर सेफ्टी से जुड़े कोई भी संसाधन नहीं थे। इतना ही नहीं फास्टेड बॉक्स गायब था। यहां तक कि वैन के पीछे के मुख्य दरवाजे को लोहे के तारों से बांध कर लॉक लगा दिया गया था। इमरजेंसी विंडो नहीं थी, जिसके कारण स्कूली बच्चों को वैन में चढ़ने उतरने के लिए ड्राइवर सीट के पास वाले गेट का ही उपयोग करना पड़ता था। स्कूल वैन की यह लापरवाही ही बच्चों की जान के लिए मौत का आमंत्रण देती नजर आई। क्योंकि वैन में जिस वक्त आग की लपटें उठ रही थी, उस वक्त उन्हें आग की लपटों के पास के ही सिर्फ और सिर्फ एक गेट से ही बाहर निकलना पड़ा।

बहरहाल ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सुधाकर सिंह तोमर ने कहा है कि, जांच के बाद जो भी खामियां सामने आएगी, उसके आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m