नई दिल्ली। राजधानी के स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल (sose) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपना परिणाम एसओएसई की वेबसाइट edudel.nic.in/sose/ पर देख सकते हैं. आज से सभी एसओएसई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. छात्रों ने 12 अगस्त से 19 अगस्त तक एसओएसई के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. तब एसओएसई में प्रवेश की 4 श्रेणियों में लगभग 26,687 आवेदन मिले थे. इसके बाद 27 से 31 अगस्त तक 67 परीक्षा केंद्रों पर योग्यता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें लगभग 14,245 छात्रों ने परीक्षा दी.

दिल्ली का प्रमुख टूरिस्ट प्लेस बना चांदनी चौक, CM केजरीवाल ने सौंदर्यीकरण कार्य का किया उद्घाटन

2,794 छात्रों का चयन

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2,794 छात्रों का चयन किया गया है. उन्हें एसटीईएम, मानविकी और हाई-एंड 21वीं सदी के कौशल स्कूलों में प्रवेश मिलेगा. परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स स्कूलों के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और 13 सितंबर को पूरे होंगे. परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स स्कूलों के अंतिम परिणाम अगले सप्ताह की शुरुआत में घोषित किए जाएंगे. वहीं चयनित 2,794 छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया संबंधित एसओएसई में 13 सितंबर से शुरू होगी. एसटीईएम स्कूलों में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा बाकी स्कूलों में छात्रों को कक्षा 9 में ही प्रवेश दिया जाएगा.

School of Specialized Excellence declared results
एसओएसई के परिणाम घोषित

जानिए किस तरह से दिल्ली सरकार कर रही है चांदनी चौक का कायाकल्प, रात 12 बजे तक स्ट्रीट फूड का ले सकेंगे मजा

योग्यता परीक्षा में कट-ऑफ से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का चयन

परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सख्ती के साथ किया गया. योग्यता परीक्षा में कट-ऑफ से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का चयन किया गया है. 8 एसटीईएम स्कूलों में 960 छात्रों को कक्षा 9 में प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा कक्षा 11वीं में 814 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. मानविकी और 21वीं सदी का कौशल विकसित करने वाले पांच-पांच स्कूल हैं. मानविकी से जुड़े स्कूलों में 420 और 21वीं सदी के कौशल स्कूलों में प्रवेश के लिए 600 छात्रों का चयन किया गया है. स्कूलों में प्रवेश के लिए चयनित छात्रों में से करीब दो-तिहाई सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से हैं, जबकि बाकी छात्र निजी स्कूलों से हैं.

27,254 Infections Logged; Kerala and Mizoram Emerge as Major Contributors

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी छात्रों को बधाई

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चयनित सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और पूरे देश के सामने उत्कृष्टता का एक नया आयाम स्थापित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एसओएसई में शिक्षकों की भूमिका बदलने जा रही है. एसओएसई में शिक्षक छात्रों के लिए नया सीखने में सहायक बनेंगे. दिल्ली के सभी स्कूल धीरे-धीरे इस मॉडल का पालन करेंगे और शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा प्रणाली अपनाएंगे.

Bhupendra Patel to Swear in as the New CM Today

सभी स्कूल के प्रिंसिपलों और शिक्षकों को भी शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्कूल के प्रिंसिपलों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कहा कि वे इस उत्कृष्टता के विचार को अपनाएं. एसओएसई टीम के प्रत्येक सदस्य को इस विचार को अपनाना चाहिए और उत्कृष्टता की इस यात्रा में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर देना चाहिए. हमें बहुत सी चीजों को बदलना और सीखना होगा, तभी हम अपने छात्रों के लिए उत्कृष्टता के नए रास्ते बना सकते हैं. इस दौरान शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश, शिक्षा निदेशक के प्रधान सलाहकार शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्य बातें-

  • सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए आए 26,687 आवेदनों में से 2,794 बच्चों को एसटीईएम, मानविकी और 21वीं सदी के कौशल स्कूलों में प्रवेश मिलेगा.
  • स्कूलों में प्रवेश के लिए चयनित छात्रों में से करीब दो-तिहाई सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से हैं, बाकी छात्र निजी स्कूलों से हैं.
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी एसओएसई के स्कूल प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ बातचीत की, पूरे देश के सामने उत्कृष्टता का एक नया आयाम स्थापित करने का आह्वान किया.
  • एसओएसई में शिक्षक छात्रों के लिए नया सीखने में सहायक बनेंगे, यह दूसरों के लिए अनुसरण का मॉडल बन जाएगा- मनीष सिसोदिया