न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। सरकार भले ही सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने का दावा कर रही हो, लेकिन अनूपपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। थोड़ी सी बारिश के बाद ही स्कूल परिसर तालाब में बदल गया है।
हल्की बारिश होते ही जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी का हाल बेहाल हो गया। बारिश के कारण स्कूल परिसर में इतना पानी भर गया कि यह तालाब में तब्दील हो गया है। बच्चे घुटनों तक भरे पानी में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल के कमरों में पानी भर जाने से और छतों के टपकने के कारण बच्चे छाता लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं और मध्यान भोजन बनाने के लिए भी छाता का सहारा लेना पड़ रहा है।
Jabalpur: कारगिल विजय दिवस के पहले निकाला गया मशाल जुलूस, भाजपा MLA बोले- देश अमर शहीद जवानों का कृतज्ञ
बारिश के चलते स्कूल की कक्षाओं में पानी भर गया है। छात्रों को घुटनों तक भरे पानी से होकर क्लास में जाना पड़ रहा है, जिससे उनके यूनिफार्म और जूते भीग गए हैं। छतों से पानी टपकने के कारण बच्चे एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं। वहीं स्कूल में पानी भर जाने से जहरीले जीव क्लास में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे छात्रों की जान खतरे में भी है। छात्रों और शिक्षकों को इस जलभराव से बड़ी परेशानी हो रही है। बारिश के चलते स्कूल में भरे पानी से इजात पाने के लिए छात्रों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुआ कहा कि, वो पढ़ना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके शिक्षा में बारिश का पानी आड़े आ रहा है।
VIDEO: वेयर हाउस में फन उठाकर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा, देखते ही कर्मचारियों के उड़े होश, स्नेक कैचर ने ऐसे किया रेस्क्यू
बतादें कि, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी में 6 कमरों में कक्षा एक से लेकर कक्षा 8वीं तक की कक्षाए संचालित है। कक्षा एक और दो के बच्चे एक साथ एक कमरे में और कक्षा चार और पांच के बच्चे एक कमरे में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल में 132 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बात करे शिक्षकों की तो स्कूल में 6 शिक्षक है।
इस पूरी स्थिति से छात्र और शिक्षक दोनों ही परेशान हैं। वे शासन-प्रशासन से इस समस्या से छुटकारा पाने की गुहार लगा रहे हैं। डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र महेन्द्र यादव ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने इसे दिखवाने का आश्वासन दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक