चंडीगढ़। बढ़ती गर्मी के साथ ही स्कूलों के समय में भी बदलाव होना शुरू हो गया है. पंजाब में भी इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. स्कूल के समय को घटते हुए बच्चों को कुछ समय पहले ही छुट्टी दे दी जाएगी, जिससे उन्हें गर्मी से कुछ छुटकारा मिल सके. शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 अप्रैल से स्कूल शुरू होगा, लेकिन बढ़ती गर्मी को देख कर बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता भी पालकों को सता रही है, इसके लिए स्कूल विभाग ने समय में कमी की है.

आपको बता दें की आपको बता दें की इससे पहले प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होता था जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक था. इसमें बदलाव करते हुए अब प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. बताया जा रहा है कि सितंबर तक स्कूल का समय यही रहेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H