कुशीनगर, यूपी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई. वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूलों से भरी वैन और सीवान गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 13 मासूमों की जान चली गई. 7 बच्चों की हालत बेहद गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है.
इधर जैसे ही बच्चों की मौत की खबर उनके घरों में पहुंची, वहां मातम पसर गया. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लेकिन एक बार फिर लापरवाही की भेंट 13 बच्चे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक भी खुला हुआ था, जिसके कारण स्कूल वैन आगे बढ़ती चली गई. वैन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे. रेलवे ट्रैक पर जैसे ही वैन आई, उधर से आ रही सीवान-गोरखपुर पैसेंजर ने उसे टक्कर मार दी. वैन इतनी अचानक से आई कि ट्रेन के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक तक लगाने का मौका नहीं मिला.
फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और रेलवे का आला अधिकारी मौजूद हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटनास्थल का दौरा करेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं राज्य सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. सभी बच्चे डिवाइन मिशन स्कूल के थे.