लखनऊ.​ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते देख शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में अब स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. लेकिन ऑनलाइन क्लास​ जस की तस संचालित होगी.

​वहीं, पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी में शैक्षिक संस्थनों को 30 जनवरी तक बंद करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. उससे पहले स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रखने के आदेश थे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों और कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद किया गया है. यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्‍टर एग्‍जाम​ पूर्व में ही स्‍थगित किए जा चुके हैं. 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्‍टर एग्‍जाम्स को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें: इस महिला ने बाबा पर लगाए कई संगीन आरोप, PM, HM, CM और SSP से शिकायत, जानिए अब क्या है नया कारनामा ?