शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं. स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने का बयान सामने आया है. मंत्री इंदर सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : OBC आरक्षण पर कमलनाथ ने संशोधित आदेश जारी करने की मांग की, कहा- अब सरकार ने भी मान लिया रोक नहीं लगी है

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पहली से पांचवी तक स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं. 6वीं से 8वीं तक और 9-12वीं तक क्लास के दिन बढ़ाए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा

इंदर सिंह परमार ने बताया कि 30 अगस्त तक स्कूल खोलने का प्रोग्राम जारी किए जाएंगे. सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में क्लास शुरु हो सकती है.

इसे भी पढे़ं : प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे BJP की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल