सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना काल से बंद किए गए स्कूलों को अब खोलने का फैसला किया गया है. भूपेश सरकार के 22 नवंबर को हुए केबिनेट की बैठक के बाद यह अहम निर्णय लिया गया है. इस बैठक में स्कूलों को 100% उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला किया गया है. जिसकी जानकारी वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रेस कॉन्फैंस कर दी थी.

वहीं, अब आज से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है. रायपुर के तमाम शासकीय विद्यालयों में बच्चे 100% उपस्थिति के साथ पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही अब शिक्षकों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना भी एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में सतर्कता भी काफी जरूरी हो गई है.

इसे भी पढ़ें – वैश्विक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी : दुनियाभर में कोरोना केस 25 करोड़ 81 लाख के पार, इन देशों में हुई सबसे ज्यादा मौतें … 

कोरोना गाइडलाइन को लेकर माया राम सुरजन स्कूल की प्रिंसिपल पद्मिनी शर्मा ने बताया कि बच्चों को मास्क अनिवार्य है. यदि कोई बच्चा मास्क नहीं लगा पाता, तो उसे स्कूल की तरफ से मास्क दिया जाएगा. कोशिश रहेगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, लेकिन शत-प्रतिशत की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है. आज सभी बच्चे स्कूल आए हैं, जिनमें एक अलग उत्साह नजर आ रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को ठीक तरह से समझ भी नहीं आता था.

इसे भी पढ़ें – ये नदी का प्रदूषित पानी यमुना का नहीं; खारून का है …

वहीं, स्कूल के बच्चों ने भी कहा कि आज सभी साथियों से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है. पूर्व में एक दिन के अंतराल में स्कूल पहुंचते थे तो सभी साथियों से ठीक से मुलाकात भी नहीं हो पाती थी, पर अब खुशी हो रही है. हम खुद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और शिक्षक भी गाइडलाइन का पालन करवाते रहते हैं.