रायपुर। स्कूल बंद करने की मांग के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है. प्रदेश में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा. शिक्षा भी ज़रूरी है और सुरक्षा भी ज़रूरी है.
स्कूल से बाहर निकली छात्रा का कार सवारों ने किया अपहरण, कपड़ा सुंघाकर किया बेसुध, फिर..
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों को भारी नुक़सान हुआ है. लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुला है. सेंट्रल गवर्नमेंट से जारी एडवाइजरी का पालन कर दिशा निर्देश दिया गया है. कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि फ़िलहाल इस स्कूल प्रदेश में बंद नहीं किया जाएगा. लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ अभी स्कूल खोला गया है कि बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है.
प्रदेश में कोरोना कंट्रोल की स्थिति में हैं, पूरी क्षमता के साथ ही स्कूल हाल में ही खोला गया है. विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई ज़रूरी है. साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के पालन कड़ाई से की जा रही है.
हाल में जारी गाइडलाइन के पालन के लिए दिशा निर्देश भी दे दी गई है. ग़ौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट के दहशत के बीच शैक्षिक संस्थाओं को बंद करने की मांग की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक