दिल्ली। कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत समेत दुनिया के कई देश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अब कोरोना को लेकर एक परेशान करने वाला बयान सामने आया है।

कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। रोज वायरस से संक्रमित होने वाले नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी तक इस वायरस की कोई कारगर वैक्सीन भी सामने नहीं आई है। ऐसे में अमेरिका के संक्रामक रोग सलाहकार एंथनी फॉसी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन मिलने के बावजूद 2021 के आखिर तक सामान्य जीवन की वापसी की उम्मीद नहीं है।

अमेरिका के संक्रामक रोग सलाहकार एंथनी फॉसी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने के बाद के जीवन के बारे में सोचना भूल जाइए। यह फिलहाल बहुत मुश्किल है। फॉसी ने कहा कि इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शायद लोगों का सामान्य जीवन अगले साल के अंत तक भी वापसी न कर सके।