कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को आगजनी से पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे. चिनोर के भदेश्वर गांव में पीड़ित किसानों से मिलकर सिंधिया ने फसल के नुकसान के बारे में मौका मुआयना करते हुए जानकारी ली. वही किसानों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.
इस हादसे को लेकर सिंधिया का कहना है कि आग से सर्वनाश हुआ है. हजारों एकड़ की जमीन जलकर राख हो गई. वह फसल पक कर तैयार हो गई थी. इस हादसे से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. इसलिए मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सर्वे का कार्य शुरू हो और किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाए.
MP TET पेपर लीक मामला: डॉ. आनंद राय को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत, स्पेशल कोर्ट में 3 घंटे चली सुनवाई
बता दें कि इस अग्निकांड में करीब 1500 बीघा खेत में गेंहू की खड़ी फसल आग में बर्बाद हो गई है. वही सिंधिया ने अटल प्रोग्रेस-वे को लेकर कहा है कि इसका कार्य भी शीघ्र शुरू होगा. इसके साथ ही वेस्टर्न बायपास, स्वर्णरेखा रोड, एयरपोर्ट और रेलवे का भी काम शुरू होगा. अगले डेढ़ से 2 साल में ग्वालियर की रूपरेखा हम बदल कर रहेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें