कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी आए आज दो साल हो चुके हैं. भाजपा में 2 साल का अरसा पूरा होने पर सिंधिया ने खुशी जाहिर की है. सिंधिया ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जागरूक संगठन में कार्य करने का मौका दिया.

सिंधिया ने डॉक्टरों को लगाई फटकार: जयारोग्य अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री ज्योतिरादित्य, महिला मरीज के इलाज में हो रही लेटलतीफी पर तत्काल ऑपरेशन करने दिए निर्देश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता विदेश में भी कायम है. हम यूक्रेन से सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाए हैं. आज भी बचे हुए स्टूडेंट को यूक्रेन से वापस लाया जा रहा है. उन्हें लाने 3 फ्लाइट भेजी गई है. बीजेपी की सोच एकात्म मानववाद और अंत्योदय की है, उस दिशा में कार्य कर रहे हैं.

MP के लिए शर्मनाक और चौंकाने वाला खुलासा: कोरोना काल में रिश्वत लेते पकड़े गए 295 अधिकारी-कर्मचारी, छोटे पर शिकंजा बड़ी मछली अब भी दूर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विपक्ष को मिली हार पर साधा निशाना है. उन्होंने विपक्षी नेताओं की तरफ से ईवीएम पर हार के लिए ठीकरा फोड़ने पर कहा कि लोग सुधर नहीं रहे हैं. हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus