कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला मरीज़ के ऑपरेशन को लेकर डॉक्टरों को फटकार लगाई. ट्रॉमा सेंटर में भर्ती डबरा निवासी महिला कस्तूरी जाटव का पिछले पांच दिन से पैर का ऑपरेशन नहीं हुआ है. जब सिंधिया को इसकी जानकारी लगी, तो वो महिला मरीज़ कस्तूरी बाई को तलाशते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर: सज्जन सिंह ने कहा- हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश कर रही बीजेपी, पलटवार में बोले मोहन यादव- हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है

मरीज कस्तूरी बाई से बातचीत की, तो कस्तूरी बाई ने सिंधिया से डॉक्टरों की बेरहमी की शिकायत की. कस्तूरी ने सिंधिया को बताया कि डाबरा में एक हादसे में उसके पैर में गंभीर चोंट आई थी. जिसके चलते उसे ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था. पिछले पांच दिन से वो ऑपरेशन के लिए परेशान हैं. जब वो डॉक्टरों से कहती है तो डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने के बजाए उनके साथ मारपीट की है.

MP के लिए शर्मनाक और चौंकाने वाला खुलासा: कोरोना काल में रिश्वत लेते पकड़े गए 295 अधिकारी-कर्मचारी, छोटे पर शिकंजा बड़ी मछली अब भी दूर

सिंधिया ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल महिला का ऑपरेशन करने के निर्देश दिए. सिंधिया ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. जयारोग्य अस्पताल में उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी मरीज आते हैं, उन्हें बेहतर इलाज मिले इसके निर्देश दिए गए हैं. मरीजों के लिए वातानुकूलित वार्ड उपलब्ध हुए इसके निर्देश दिए गए थे, जिनकी समीक्षा मैंने की है. ग्वालियर में स्वास्थ सुविधाओं का विकेंद्रीकरण किया जा रहा है. छोटे छोटे अस्पतालों को बेहतर बनाया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus