कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी अपने विवादित बयान पर चौतरफा घिर रहे हैं. कांग्रेस इसे उनका व्यक्तिगत बयान कह रही है, तो बीजेपी हमलावर हो रही है. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुरैशी के कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को तंज कसा है. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति का मुखौटा पहनने की आदत कांग्रेस की पुश्तैनी है. इस मुखौटे को जनता ने कई बार उतारा है.

‘जय गंगा और नर्मदा मैया बोलना कांग्रेस के लिए शर्म की बात’: अजीज कुरैशी ने हिंदुत्व को लेकर दिया विवादित बयान, BJP बोली- इसीलिए कांग्रेस को चुनावी हिंदू कहते हैं

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चुनाव आता है, तो कांग्रेस के अनेक मुखोटे धर्म के नाम पर और जाति के नाम पर दिखाई देते हैं. कांग्रेस धार्मिक यात्रा की बात कर रही है. कल सागर में कास्ट सेंसेक्स की बात की गई. धर्म और जाति का मुखौटा पहनने की आदत कांग्रेस की पुश्तैनी है. इस मुखौटे को जनता ने कई बार उतारा है. बारंबार मुखौटा उतारने के बाद भी कांग्रेस सीख नहीं ले रही है. यही हाल नवंबर और दिसंबर के चुनाव में भी कांग्रेस का होने वाला है.

बैकफुट पर कांग्रेस, अजीज कुरैशी बयान पर कायम: बोले- दफ्तर में नहीं घर में करें धार्मिक आयोजन, BJP ने कहा- कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर, अपना स्टैंड क्लियर करें

बता दें कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने हिंदुत्व को लेकर कहा था कि कांग्रेस के लोग बात करते हैं हिंदुत्व की यात्राओं की, जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया बोलना, ये शर्म की बात है. कांग्रेस के लोग यात्रा निकालते हैं गर्व से कहते हैं हम हिंदू हैं, यह डूब मरने की बात है. हमारे पीसीसी दफ्तर में मूर्तियां बैठाते है, ये डूब मरने की बात है. डरने की जरुरत नहीं हमें पार्टी से निकाल दें.

अजीज कुरैशी के बयान पर बोले IAS नियाज खान: भारत 80% हिंदुओं का देश, राजनीतिक पार्टियां इनकी बात नहीं तो किसकी बात करेंगी? मुसलमानों को समझना पड़ेगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus