शब्बीर अहमद,भोपाल। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी अपने विवादित बयान पर कायम हैं. जबकि कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है. अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस दफ्तर में धार्मिक कार्यक्रम का विरोध किया है. घर में धार्मिक कार्यक्रम में कोई दिक्कत नहीं. बहुसंख्यक या फिर अल्पसंख्यक किसी समाज का कार्यक्रम कांग्रेस दफ्तर में ना हो. देश में मुसलमान के अंदर जो डर है, उसकी बात कर रहा था. कांग्रेस पहले की तरह मुसलमान को लेकर आवाज नहीं उठाती है. कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने लटेरी पहुंचा था. आबादी के हिसाब से कांग्रेस में मुसलमान को टिकट नहीं मिलता है. ‘INDIA’ एलाइंस में कोई भी मुस्लिम पार्टी नहीं है.

अजीज कुरैशी का व्यक्तिगत बयान- कांग्रेस

अजीज कुरैशी के बयान से कांग्रेस पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि अजीज कुरैशी का बयान उनका व्यक्तिगत है. पार्टी जो कर रही, वो करती रहेगी. अजीज कुरैशी से बयान पर जवाब लिया जाएगा. वरिष्ठ नेताओं को मामले की जानकारी दी जाएगी.

कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क -सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने अजीज कुरैशी के बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है. कांग्रेस सिर्फ चुनाव में हिंदू बनने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक में हिंदू विरोधी बातें और मध्यप्रदेश में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश. चुनाव आते हैं तो कांग्रेस नेताओं को धार्मिक स्थल दिखाई देने लगते है. कमलनाथ कहते मैं हनुमान भक्त और उल्टा हनुमान चित्र वाला केक काटते हैं. राम मंदिर का विरोध करते है और रामसेतु को तोड़ने की बात करते हैं. चाल, चरित्र, चेहरा कांग्रेस का सभी कुछ नकली है. अजीज कुरैशी ने जो कहा उसको कांग्रेस नेता खुलासा करें. ये तुष्टीकरण की राजनीति है.

‘जय गंगा और नर्मदा मैया बोलना कांग्रेस के लिए शर्म की बात’: अजीज कुरैशी ने हिंदुत्व को लेकर दिया विवादित बयान, BJP बोली- इसीलिए कांग्रेस को चुनावी हिंदू कहते हैं

कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे- वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे. कांग्रेस किस दिशा में है. कांग्रेस दोहरे चरित्र की राजनीति करने का प्रयास कर रही है. यह जनता पूछना चाहती है.

अजीज कुरैशी का वो विवादित बयान

बता दें कि पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का हिंदुत्व को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोग बात करते हैं हिंदुत्व की यात्राओं की, जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया बोलना, ये शर्म की बात है. कांग्रेस के लोग यात्रा निकालते हैं गर्व से कहते हैं हम हिंदू हैं. यह डूब मरने की बात है. हमारे पीसीसी दफ्तर में मूर्तियां बैठाते है. ये डूब मरने की बात है. डरने की जरुरत नहीं हमें पार्टी से निकाल दें.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले- कांग्रेस को अगर मुसलमान वोट चाहिए तो मुसलमानों का काम भी करना होगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus