ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय दर्जा देने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. सिंधिया ने पत्र लिखते हुए कहा कि इससे पूरे प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखते हुए कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से इसके परिक्षेत्र में आने वाले 8-जिलों को ना सिर्फ लाभ होगा. बल्कि इससे पूरे प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें ः तेज रफ्तार का कहर: खड़े हाइवा से टकराई एंबुलेंस, मौके पर 1 की मौत, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल

सिंधिया ने ये भी कहा कि विश्वविद्यालय के पास वर्तमान तमाम अधोसरंचना उपस्थिति उपस्थिति है, जो कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के आवश्यक है. इससे ग्वालियर-चंबल परिक्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक विकास को बल मिलेगा और छात्रों के लिए रोजगार के अत्यधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने खेतों में चलाया ट्रैक्टर, सोयाबीन की बुआई में बंटाया अपने पिता का हाथ