संदीप भम्मरकर, भोपाल/इंदौर। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी एक फिर अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जीतू पटवारी ने अपने गृह जिले इंदौर में अपने खेत में गुरुवार को टैक्ट्र चलाते हुए नजर आए.

दरअसल मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बुआई का समय आ गया है. जिसके चलते सभी किसान नई फसल की बुआई को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी अपने गृह जिले में सोयाबीन बुआई के लिए अपने पिताजी के साथ खेत में हाथ बंटाया. साथ ही वे अपने खेत में ट्रैक्टर भी चलाते नजर आए.

इसे भी पढ़ें ः अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने इंदौर में डेल्टा प्लस वैरिएंट की तैयारियों को लेकर की चर्चा, सरकार की तैयारियों की दी जानकारी

बता दें कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी मंत्री पद पर रहते हुए भी अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में बने रहते थे. वहीं पटवारी ने बुधवार को इंदौर के जाम में ट्रैफिक क्लियर कराते हुए भी दिखे थे.

इसे भी पढ़ें ः 28 जून से बाबा महाकाल के होंगे दर्शन, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर मिलेगा प्रवेश