राजस्थान. स्कूल में छात्रों के बीच लड़ाई झगड़ा आम बात है, लेकिन लड़ते झगड़ते ये छात्र अब एक दूसरे पर कैंची से भी हमला करने लगे है. ऐसा ही एक वीडियों सामने आया है. जो की राजस्थान के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक क्लासरूम में कुछ छात्र बैठे हुए है. तभी एक छात्र उठता है और दूसरे छात्र के पास जाता है. उनके बीच कुछ कहा सुनी होती है, फिर उसमें से एक छात्र दूसरे छात्र पर एक के बाद एक कई बार कैंची से हमला करता है. यह वीडियों राजस्थान के जोधपुर स्थित एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.
घटना के बाद घायल छात्र को उपचार के लिए जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में स्कूल के प्रिंसिपल अमृत लाल ने बताया दोनों छात्रों के परिजनों से बातचीत की जाएगी और अपराधी को हर हाल में सजा दिलवाई जाएगी.
क्लासरूम में कैंची चलाते छात्र का देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KqDvy6kZemo[/embedyt]