केशव साहू, कसडोल। तेज रफ्तार ट्रेलर ने आज एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर स्कूटी सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गिधौरी महानदी पुल पर हुई है.

बताया जा रहा कि बिलाईगढ़ तिलई पारा निवासी नंदनी राकेश और उसकी मां राम बाई अपने घर से स्कूटी cg 04 am7024 में जा रही थी.  अचानक शिवरीनारायण की तरफ से आ रही ट्रेलर cg 04 me 0602 ने चपेट में ले लिया.

दुर्घटना में नंदनी राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल महिला को बलौदाबाजार हॉस्पिटल ले गया. लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक और चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.