Scott Boland Beat Jaspirt Bumrah: ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज बुमराह से भी बड़ा है. उसके पास एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो बताता है कि पिछले 110 साल में इस खिलाड़ी के जैसा बॉलर अभी तक नहीं आया. बुमराह इस गेंदबाज से काफी पीछे हैं.

Scott Boland Beat Jaspirt Bumrah: जसप्रीत बुमराह इस दौर के महान गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं. बुमराह कई मौकों पर यह साबित भी कर चुके हैं. इस ने तीनों फॉर्मेट में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों के होश उड़ाए हैं, लेकिन एक गेंदबाज बुमराह से भी बड़ा निकला है. ये ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलता है, लेकिन उसकी उतनी ज्यादा चर्चा नहीं होती. इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में वो कंगारू टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा है और उसने पहली पारी में 3 विकेट भी लिए. ये कोई और नहीं बल्कि स्कॉट बोलैंड हैं, उसने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे विश्व क्रिकेट हैरान है. उनका नया रिकॉर्ड बेहद खास है.

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में अगर आप किसी गेंदबाज की क्वालिटी जानना चाहें, तो एक अहम पैमाना होता है कि उसने कितनी गेंदों पर कितने रन देकर कितने विकेट लिए. यानी औसत (Average) जितना कम, गेंदबाज उतना शानदार कहलाता है. कम से कम 2 हजार टेस्ट बॉल फेंकने के बाद सबसे बढ़िया औसत के मामले में स्कॉट बोलैंड दुनिया में नंबर 1 बॉलर हैं. वो बुमराह से कहीं आगे हैं.

1915 के बाद से बेस्ट औसत वाले गेंदबाज हैं बोलेंड

स्कॉट बोलैंड ने साल 2021 से 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा गेंदें फेंकी हैं और इस दौरान उन्होंने 59 विकेट झटके हैं. खास बात यह है कि उन्होंने ये विकेट सिर्फ 17.33 रन प्रति विकेट की औसत से लिए हैं. यानी हर विकेट के लिए उन्होंने सिर्फ 17 रन खर्च किए. इस आंकड़े की खासियत यह है कि 1915 से अब तक जिन भी गेंदबाजों ने टेस्ट में कम से कम 2000 गेंदें फेंकी हैं, उनमें स्कॉट बोलैंड का बॉलिंग औसत सबसे कम है. इससे यह साबित होता है कि वो आधुनिक क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि पूरे टेस्ट इतिहास में सबसे किफायती और असरदार गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं.

बुमराह 5वें नंबर पर हैं

साल 1915 से लेकर अब तक कम से कम 2000 गेंदें फेंकने के बाद स्कॉट बोलेंड से सबसे कम औसत वाला टेस्ट गेंदबाज कोई नहीं है. इस लिस्ट मेंजसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 2018 से 2025 के बीच 19.48 की औसत से 217 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में बुमराह से आगे ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर हैं, जिन्होंने 1928-1933 के बीच कम से कम 2 हजार बॉल फेंककर 17.97 की औसत से 74 विकेट लिए थे.

बुमराह से इस मामले में आगे होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं बोलेंड

खास बात ये है कि वो पूरी दुनिया में इकलौते ऐसे एक्टिव खिलाड़ी हैं, जिनका जसप्रीत बुमराह से बेहतर औसत है. बोलेंड के पास 17.3 का औसत है, जबकि बुमराह के पास 19.49 एवरेज है.

कौन हैं स्कॉट बोलैंड?

स्कॉट बोलैंड दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 36 साल के इस बॉलर ने अब तक 14 टेस्ट में 59 विकेट निकाले हैं. वो 14 वनडे और 3 टी20 भी खेल चुके हैं. जिनमें क्रमश 16 और 3 विकेट लिए हैं. 2021 में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. ये खिलाड़ी टीम से अंदर बाहर होते रहा है. उन्हें कभी भी रेगुलर खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद भी आंकड़े बेहद शानदार हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H