जगदलपुर। जगलदपुर पुलिस ने 20 लाख की कबाड़ ज़ब्त करने में कामयाबी पाई है. बरामद सामान एक ट्रक से ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कबाड़ी खरदीददार के साथ वाहन चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है.
जगदलपुर के गीदम रोड में कबाड़ी के पास से लोड होकर जा रही एक ट्रक को पुलिस ने रोककर पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वाहन की तलाशी ली गई. जिसमें करीब 20 लाख रुपए का कबाड़ सहित वाहन को जब्त कर लिया. कबाड़ी लव कुश के मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन क्रमांक MP 288 1618 को जब्त किया है जिसमें करीब 20 लाख रुपए के वाहन पार्ट्स कबाड़ के रूप में मिले हैं. पुलिस ने ढुलाई में लगे वाहन और कबाड़ को जब्त कर लिया है. मामले में विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
जगदलपुर इलाके में कई दिनों से छोटी-बड़ी कई वाहनों की चोरियां हुई हैं. जिसके चलते पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहनों को चोरी कर उसके पार्ट्स अलग कर कबाड़ में बेचे जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी के रूप में 20 लाख के वाहन पार्ट्स कबाड़ के रूप में मिला.