रायपुर. रायपुर समेत पूरे प्रदेश के कोर्ट को हाईटेक होना है. कोर्ट के बाहर एक स्क्रीन लगनी है जिसमें केस का नंबर और अगली सुनवाई समेत सारी डिटेल डिस्पले होगी. लेकिन ये स्क्रीन काम करती उससे पहले ही खराब हो गई है.
रायपुर में कुल ऐसे 40 स्क्रीन लगने हैं. जबकि पूरे प्रदेश में 300 कोर्ट के बाहर स्क्रीन लगेंगी. वीएसएम कंपनी को इस काम का टेंडर मिला है. रायपुर में स्क्रीन खराब होने से सवाल उठने लगे हैं.
बिलासपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी कोर्ट को हाईटेक बनाने की दिशा में ये तय किया गया था कि प्रदेश के सभी कोर्ट के बाहर टीवी स्क्रीन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.