शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और तैयारी को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल ने सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा की। मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से इनकार के बीच हुई बड़ी बैठक में सीनियर लीडर (बड़े नेताओं) को चुनाव लड़ाने की फिर मांग उठी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने का मुद्दा छाया रहा। स्क्रीनिंग कमेटी के कई सदस्यों ने बैठक में कहा कि- बड़े नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाना चाहिए।
सर्वे गलत भी हो सकता
बैठक के बाद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और मंथन किया गया। सभी से चर्चा की जा रही है। सर्वे के साथ-साथ शहर अध्यक्षों से भी चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि सर्वे गलत भी हो सकता है। वहीं बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने के बैठक के अंदर मुद्दा उठने पर कहा कि बड़े नेताओं को चुनाव लड़ना चाहिए जहां जरूरत है वहां पर और जिला अध्यक्षों से रिपोर्ट लेकर पता करना चाहिए कि कहां बड़े नेता को चुनाव लड़ाने से फायदा हो सकता है।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकट का फार्मूला तय किया गया। कांग्रेस का टिकट में 50-50 फार्मूला बना है। फॉर्मूला को लेकर बोले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि- कांग्रेस 14 से 15 सीटों पर युवाओं को टिकट देगी। बाकी सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को पार्टी चुनाव लड़वायेगी। कांग्रेस के दिग्गजों के चुनाव नहीं लड़ने पर कहा कि -ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी जिसे कहेगी उसे चुनाव लड़ना होगा। पार्टी का फैसला ही अंतिम होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक