रायपुर/ बिलासपुर. सटोरियों के खिलाफ लगातार पुलिस शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है. पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सटोरियों पर कड़ाई से नजर रखकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रायपुर और बिलासपुर पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरियों को धर दबोचा है. सटोरियों के पास से कुल 15 नग मोबाइल, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है. साथ ही कई सुराग भी हाथ लगे हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट को आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सट्टे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत सांई मंदिर के पास दो व्यक्ति सीएसके बनाम एसआरएच मैच के दौरान मोबाइल फोन में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रेड की कार्रवाई कर 2 सटोरियों गिरफ्तार किया है.
टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विजय चंदवानी और निखिल कुमार ज्ञानचंदानी निवासी तिल्दा रायपुर का बताया है. टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर दोनों के द्वारा मोबइल फोन में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया. सटोरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 नग मोबाईल फोन, 19,800 रुपए नगदी और सट्टा का हिसाब-किताब वाली पर्ची जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की तहत कार्रवाई की जा रही है. सटोरियों के मोबाइल फोन की विस्तृत जांच की जा रही है. रायपुर पुलिस द्वारा अब तक आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते 11 प्रकरणों में कुल 26 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…
इधर, बिलासपुर पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को IPL में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना सरकंडा के मोपका क्षेत्र में 3 व्यक्ति मोबाइल के जरिए सट्टा खिला रहे हैं. पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर 3 सटोरियों को रंगेहाथ धर दबोचा.
सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम राजेश बजाज पिता किशनचंद बजाज निवासी मोपका सरकंडा, महेश कमलानी निवासी मोपका सरकंडा और अमन नामदेव पिता रमेश नामदेव निवासी काटियापारा का बताया है. सटोरियों के पास से पुलिस ने 12 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप , 1 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी, सट्टा पर्ची 3 पेज, नगदी 3100 रुपए जब्त किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें