एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में बरसात के नजदीक आते ही खाद को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। मामला गुना जिले से सामने आया है। जहां खाद केंद्रों में लंबी लंबी कतारे लग रही हैं। वहीं गोदाम पर खाद लेने पहुंचे किसानों की आपस में बहस हो गई। हाथापाई में महिलाएं भी उतर गई। इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रदेश में बरसात के नजदीक आते ही किसानों को खाद की जरूरत लगने लगी है। लोग खाद लेने के लिए गोदामों पर पहुंच रहे हैं। गुना जिले में केवल दो जगह ही खाद का वितरण किया जा रहा है। जिसकी वजह से खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी लंबी कतारे लग रही हैं।

VIDEO: केंद्रीय मंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की जगह लिखा ऐसा कि हिंदी भी शर्मा गईं

गुना के नानाखेड़ी मंडी में स्थित गोदाम पर खाद लेने पहुंचे किसानों की अचानक आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि किसान हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान महिलाएं भी उतर गई। खाद केंद्र में मौजूद अन्य लोग बीच बचवा करने के बजाय तमाशबीन बने रहे।

डीजल चोरी के शक में कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई: बाउंसरों ने लाठी-डंडों से बेहोश होने तक पीटा, VIDEO वायरल

बाद में किसी तरह किसानों को समझाकर मामला शांत कराया गया। वहीं मौजूद किसी ने इस हाथापाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m