शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बेखौफ बदमाशों को पुलिस प्रशासन का भी भय नहीं रह गया है। ताजा मामला भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के साथ धक्का मुक्की का है। जीआरपी जवानों के साथ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देर रात पुलिस जवानों से कुछ लोग झूमा झटकी करते नजर आ रहे हैं।

लैब असिस्टेंट के साथ छेड़छाड़: मनचलों ने रास्ता रोककर की बदतमीजी, तीन गिरफ्तार

दरअसल जीआरपी पुलिस क्लब बंद कराने पहुंची थी। IVORYY क्लब में तेज साउंड में डीजे बज रहा था। तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने और भीड़ को बाहर कराने जीआरपी पुलिस पहुंची थी। इस बीच जीआरपी पुलिस से धक्का मुक्की कर दी गई। कुछ दिन पहले भी हबीबगंज पुलिस के साथ ऐसे ही क्लबों के पास मारपीट हो चुकी है। रात 11 बजे के बाद बंद के आदेश के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजते है। ऐसे संस्थानों के खिलाफ पुलिस के अलावा संबंधित विभागों को भी कार्रवाई करना चाहिए। नगर निगम की कार्रवाई के अभाव में ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है।

TODAY WEATHER UPDATE: प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में रेड अलर्ट,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m