संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र में एसडीएम रूचि शर्मा ने सोमवार को अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. उन्होंने सड़क किनारे रखे व्यापारियों की होर्डिंग्स और सामान जब्त की. इससे नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
इस कार्रवाई पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह ने आपत्ति जताई. जिसको लेकर एसडीएम और सागर सिंह के बीच लंबी बहस हुई. कांग्रेस नेता ने कहा कि कार्रवाई से पहले नोटिस नहीं दिया. यह कार्रवाई अवैध है.
इधर, एसडीएम का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा मुनादी कराई गई थी. लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसलिए यह कार्रवाई की गई. इस दौरान लोरमी एसडीओपी, थाना प्रभारी, पीडब्लूडी और नगर पंचायत सीएमओ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
बता दें कि अतिक्रमण पर कार्रवाई की शुरुआत मुंगेली चौक से हुई, जो रानीगांव मुख्य मार्ग तक चली. इस दौरान लोरमी थाने के सामने लगे बोर्ड को भी हटाया गया. जो चर्चा का विषय बनी.
देखिये वीडियो-