बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज उस अधिकारी के खिलाफ बेदह सख्त रुख अख्तियार किया जिसने दो-दो बार हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की. कोर्ट ने उस एसडीएम को गिरफ्तार करके पेश करने को कहा है.
जिस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट ने सख़्त रुख अख्तियार किया है वो बिलासपुर एसडीएम आलोक पांडेय हैं. आलोक पांडेय ने कोर्ट के आदेश की अवमानना की. दो-दो बार उन्हें कोर्ट ने तलब किया लेकिन जब वो हाज़िर नहीं हुए तो कोर्ट को उनकी गिरफ्तारी का आदेश देना पड़ा. इस आदेश के बाद वो तमाम अधिकारी चेत जाएंगे जो बार-बार कोर्ट के आदेश को हल्के में ले लेते हैं.
मामला राजस्व से जुड़ा है. आलोक पांडेय याचिका पर अपना पक्ष रखने नहीं हाज़िर हुए. इससे नाराज़ होते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दे दिया. ये छत्तीसगढ़ के गठन के बाद किसी अधिकारी के खिलाफ कोर्ट का सबसे सख़्त रवैया है. मामला जस्टिस प्रशांत मिश्रा की कोर्ट का है.