प्रदीप गुप्ता कवर्धा। जिले में धान के अवैध परिवहन और भण्डारण को लेकर बिचैलियों पर प्रशासन नकेल कसने पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. अधिकारियों द्वारा अवैध भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने आज कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम गुढा में एसडीएम कवर्धा और मंडी की टीम द्वारा 2 कोचियों पर कार्रवाई करते हुए 200 कट्टा धान जब्त किया है.

दरअसल गुरुवार को सुनील ट्रेडर्स और मनोज बरवै के गोदाम परिसर में औचक छापेमार कार्रवाई की गई. एसडीएम विपुल गुप्ता के आदेश पर खाद्य विभाग एवं कृषि मंडी की टीम ने ग्राम गुढ़ा में दो कोचियों के गोदाम से 200 कट्टा धान जब्त किया है. जिला प्रशासन की कार्रवाई व्यापारी और कोचियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश का बार्डर है, जिसके चलते मध्यप्रदेश के व्यापारी और कोचिया धान को खपाने के फिराक में लगे हुए है.

एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन की मंशानुरूप और कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश के अनुसार सभी धान केंद्रों में जिला प्रशासन की टीम अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वही आज ग्राम गुढा में दो कोचियों के गोदाम से 200 कट्टा धान करीब डेढ़ लाख रुपये की धान जब्त किया है और आगे भी जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी.