अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश में एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान किसानों के लिए हर सुविधा मुहैया करा रहे है, वहीं दूसरी ओर किसानों पर पानी चोरी करने का मामला आया है. दरअसल जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने जिले के दो किसानों पर सिंचाई के लिए पानी चोरी का आरोप लगाया है. दोनों किसानों के खिलाफ अलग-अलग थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला सोहागपुर जनपद पंचायत का है.
जानकारी के मुताबिक जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत किसान शेष नारायण निवासी पोगरी और किसान मो. शकील निवासी मानपुर अपने खेत में सिंचाई के लिए नहर से पानी ले रहे थे. इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह मिली. जिसके बाद दोनों किसानों पर बिना जानकारी दिए पानी लेने और नहर को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाते हुए सोहागपुर और सिंहपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. एसडीओ की शिकायत पर दोनों थाने की पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है.
जल संसाधन के एसडीओ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने किसान शेष नारायण यादव के ऊपर धारा 294 ,427, 430, 506 के तहत मामला दर्ज किया, जबकि दूसरे किसान मो. शकील के विरूद्ध सिंहपुर थाने में धारा 430 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. किसानों पर नहर का पाइप फोड़कर पंप लगाकर पानी की चोरी करने का आरोप है. किसान शेष नारायण यादव ने बताया कि खेतों में पानी नहीं होने से फसल सूख रही थी, इसी के चलते बहते हुए पानी को पंप के जरिए से खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा था.
विकास यात्रा में ग्रामीणों ने विधायक को घेरा: खूब सुनाई खरी खोटी, चुपचाप निकल गई MLA, देखें VIDEO
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक