शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश के किसानों के साथ ठगी करने वाला देवेंद्र जायसवाल का फिशरीज कंपनी के ऑफिस में पुलिस ने दबिश दी। ऑफिस में तीन हजार किसानों के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला पुलिस ने रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ ओर गायब होने का अंदेशा होने के चलते दफ्तर को सील कर दिया है।

इसे भी पढे़ं : MP में ऑनलाइन गेम पर लगेगी लगाम, फ्री फायर गेम कंपनी पर FIR दर्ज, गृहमंत्री ने की कार्रवाई

पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी

प्रदेश के किसानों से लॉकडाउन में घर बैठे मछली पालन से दोगुनी कमाई का लालच देकर ठगने वाली फिशरीज कंपनी का दफ्तर सील कर दिया गया है। पुलिस करोड़ों की ठगी करने वाले कंपनी डॉयरेक्टर देवेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में पूछताछ कर रही है। पुलिस को 5 से ज्यादा बैंक अकाउंट खातों की जांच के साथ लगभग 3 हजार किसानों की सदस्यता और भुगतान से जुड़े रिकॉर्ड मिले हैं प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर योजना के नाम से ठगा गया है। सरकारी योजना में जुड़कर हर महीने अच्छी कमाई का लालच देकर एडीसी फिशरीज कंपनी ने किसानों को ठगा है। कंपनी के लालच में आकर अपनी जमा पूंजी लगाने वाले किसान बड़ी संख्या में पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचने लगे हैं एमपी नगर पुलिस ने कंपनी का मानसरोवर वाला कार्यालय सील कर दिया है।

इसे भी पढे़ं : मंत्री सारंग को नेहरू की लिखी किताब भेंट करने पहुंचे कांग्रेस नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑफिस को किया सील

कंपनी के लेनदेन वाले कंप्यूटर और बाकी फाइलों को जब्त कर लिया है मौके से फर्जी सील पकड़ में आई है। पूछताछ में पता चला है कि कंपनी में अकेला देवेंद्र जायसवाल डॉयरेक्टर नहीं है। इसमें 5 से 6 पार्टनर थे जायसवाल की पत्नी भी कंपनी का काम संभालती थी। किसानों ने शिकायत में जायसवाल की पत्नी और बाकी पार्टनरों के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया है।

इसे भी पढे़ं : CMHO ऑफिस का बाबू 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई