पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। डीआरजी के जवानों को जिले में बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने दुवालीकरका के जंगलों में नक्सलियों के छुपाए विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, 5 किलो आईडी,4 पाइप बम, वायर,बैटरी, कपड़ा,प्रेशर सीरीज बॉक्स बरामद की गई. नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करने के लिए जंगलों में छुपा कर रखा था.जिस पर डीआरजी के जवानों ने पानी फेर दिया. इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

कुआकोण्डा थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए डुवालीकरका के पहाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री एकत्र कर छुपाया गया है. सूचना के आधार पर डीआरजी टीम दन्तेवाडा भेजकर सूचना की तस्दीक की गई. मुखबिर के बताये स्थानों पर बारिकी से सर्चिंग करने पर पहाड़ी के खोह में माओवादियों द्वारा छुपाये गये भारी मात्रा में मौत का सामान मिला.

पुलिस ने बताया कि मौके पर दो 5 कि.ग्रा. का आईईडी (टिफिन बम), 4 पाईप बम, इलेक्ट्रिक वायर 50 मीटर, दो बैटरी, दो धुंघरू, कैमरा एवं फैलेस लाईट, सीएनएम, दो जोड़ी कपड़ा, डफली, प्रेशर सीरिज बाक्स व नक्सली साहित्य आदि सामाग्री बरामद किया गया. दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया.