कांकेर। नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगा रखा था. जिसे जवानों की मुस्तैदी ने ढूंढ निकाला और एक बार फिर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है.

दरअसल सर्चिंग पर निकले 157 वाहनी के जवानों ने महला बीएसएफ कैम्प के कटगॉव जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ के नीचे 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद किया. जिसे बाद में जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है. इस तरह कोई हादसा नहीं हुआ.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/440733723529482/

बता दें कि नक्सली इन दिनों पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. यही वजह है कि जगह-जगह पर उत्पात मचाते हुए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. इसी क्रम में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इसलिए आईईडी बम लगा रखा था. जिसे जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए बरामद कर लिया.