नई दिल्ली। ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार समेत 20 लोगों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. पुलिस की टीम चार राज्यों में अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. लेकिन अबतक किसी का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के लिए कुल 12 टीम लगाया गया है.

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में 4 मई को पहलवानों के दो गुटों के बीच बवाल हो गया था, इसमें पहलवान सागर की मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद से ही सुशील और उनके ज्यादातर साथी अपने-अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं. जांच में जुटी पुलिस अबतक दिल्ली, हरियाणा, यूपी व उत्तरखंड में करीब दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

इस मामले में पुलिस झज्जर निवासी प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार कर लिया है. स्टेडियम से बरामद गाड़ियों में एक कार प्रिंस की बताई जा रही है, बाकी सुशील के दोस्तों की बताई जा रही हैं. सुशील का फोन बंद है और उनके दोस्तों का फोन बंद है. जांच में जुटी पुलिस अबतक इस हत्याकांड को लेकर आठ लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

इसे भी पढ़े- ऑन लाइन शराब की बिक्री को इस वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया सही, दिया ये तर्क…;

इसे भी पढ़े- संकट में मदद: केंद्र ने MP, CG और UP समेत 25 राज्यों को दिए 8923.8 करोड़ रुपये, जानिए किसे मिला कितना ?