मनोज अम्बष्ठ, पत्थलगांव. यहां निर्माणाधीन शौचालय की सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में घर की मकान मालकिन भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव से उनकी मौत हुई है. घटना फरसाबहार थाने के पंडरीपानी की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक टंकी की सफाई करने के लिये सबसे पहले दो लोग टंकी के अंदर घुसे थे. काफी देर बाद भी टंकी से बाहर नहीं निकलने पर दो और मजदूर टंकी के अंदर जा घुसे. ये दोनों भी जब टंकी से बाहर नहीं निकले तो एक घर की महिला टंकी के भीतर जा घुसी.  वो भी अंदर से बाहर नहीं निकली. जिसके बाद एक-एककर 5 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आकर दम घुटने की वजह से मौत हो गई है.

घटना के बाद सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि जहरीली गैस का रिसाव आखिरकार कैसे हुआ.

जहरीली गैस के रिसाव से मरने वालों में भादू साय 60 वर्ष, ईश्वर साय 40 वर्ष, रामजीवन साय 35 वर्ष, परमजीत पैंकरा 19 वर्ष, सावित्री पैंकरा 45 (मकान मालकिन) शामिल है. वहीं मरने वाले सभी लोग पंडरीपानी गांव के ही हैं.