कुंदन कुमार, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर मंथन कर रही हैं। महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है। कल गुरुवार को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस के बिहार प्रभारी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने एक बैठक किया था और आज दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक अजय माकन के नेतृत्व में होनी है, जिसमें बिहार के नेता भी शिरकत करने जा रहे हैं।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में बिहार विधानसभा के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि कल कांग्रेस की बैठक जो पटना के सदाकत आश्रम में हुई थी, उसमें 38 उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया गया है और उस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर ही बिहार कांग्रेस के नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद वहां लिस्ट पर फाइनल मुहर लगेगी। फिलहाल महागठबंधन के अंदर में भी सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। कांग्रेस पार्टी चाह रही है कि इस बार बिहार में काम से कम उसे 90 सीट मिले और उसके अनुसार वह अपने उम्मीदवार का स्क्रीनिंग भी कर रही है, जबकि खबर यह आ रही है कि महागठबंधन घटक दल के नेता कांग्रेस को उससे कम सीट देना चाहते हैं। खासकर राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव से भी कम सीट देने की सोच रही है।

सूत्रों के अनुसार जो खबर आ रही है, उसके हिसाब से पिछले बार 70 सीट कांग्रेस को दिया गया था। 70 सीट पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था और 19 विधायक उनके जीत कर सदन तक पहुंचे थे। स्ट्राइकि रेट के हिसाब से सीट देने की बात महा गठबंधन घटक दल के कई दल कर रहे हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग लेकर जो खींचतान चल रहा है, अब देखना है कि आगे कांग्रेस कौन सी रणनीति अपनाती है और आज दिल्ली में जो कांग्रेस का महत्वपूर्ण बैठक है, उसमें क्या कुछ निर्णय लिए जाते हैं?

ये भी पढ़ें- चित्रगुप्त भगवान को ‘कमजोर’ कहने पर भड़का कायस्थ समाज, गांधी चौक पर फूंका बीजेपी विधायक का पुतला