रायपुर- ओडिशा के फोनी चक्रवाती तूफान के पीड़ितों के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. राज्य के प्रभावित क्षेत्रों के लिए  5 नग 125 केव्हीए डीजी जनरेटर सेट दिया है.

गौरतलब है कि 3 मई को ओडिशा में आए फोनी चक्रवाती तूफान 175 किमी प्रतिघंटे से शुरू हुई जो 245 किमी प्रतिघंटे तक पहुंची. इस फोनी चक्रवात से ओडिशा के हरियाली की चादर पहने लहलहाते पेड़ हर गली, स्कूल, काॅलेज, सिनेमाघर, रेस्त्रां, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट के बाहर जमीदोज पड़े हुए है जो फोनी से धरती पर लगे जख्मों को बयान कर रहे हैं.

मानवता, राष्ट्रीय एकता की गौरवशाली मिसाल पेश करते हुए मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने 5 नग 125 केव्हीए डीजी जनरेटर सेट चक्रवात से प्रभावितों के लिए दिया है. इन जनरेटर सेट से ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर एवं धार्मिक नगरी पुरी में कार्य लिया जाएगा.

इस मौके पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा ने कहा कि ओडिशा पर आई इस प्राकृतिक आपदा पर एसईसीएल प्रबंधन ओडिशा राज्य के रहवासियों एवं विपदा से प्रभावित जनों के साथ है.

बता दें कि इससे पूर्व भी एसईसीएल द्वारा देश में आए विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में यथा-उत्तराखण्ड बाढ़ पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता, बिहार में कोसी नदी के प्रकोप से विस्थापित जनों, जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों, ओडिशा चक्रवात प्रभावितों के लिए सहयोग प्रदान की गई थी.